Saturday 24 October 2020

लंबित वेतन भुगतान की गुहार लगाने गई शिक्षिका से बेतिया डीईओ ने किया बदतमीजी!

 

लंबित वेतन भुगतान की गुहार लगाने गई शिक्षिका से बेतिया डीआईओ ने किया बदतमीजी!


अप्रैल महीने से ही शिक्षिका का वेतन है बंद!


फर्जी प्रमाण पत्र होने के लगाए गए हैं आरोप
बीपीएससी, से हुई थी बहाली लगभग  21 साल से कर रही है नौकरी



बेतिया पश्चिम चंपारण, शिक्षिका द्वारा बताया गया है कि बिहार विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा उनके प्रमाण पत्र की जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी  को बहुत पहले ही रजिस्ट्री द्वारा भेजा जा चुका है  लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी मानने से कर रहे हैं इनकार
 शिक्षिका सीमू कुमारी ने टेलिफोन  से बात करते हुए यह भी बताया कि पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षाओं को साथ अभद्र टिप्पणि किया गया है जिसको  बताने मे भी शर्म  आ रही है!  और फूट-फूटकर रोने लगी
महिला शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन मध्य विद्यालय लाल बाजार बेतिया की प्रधानाध्यापिका सिमू कुमारी ने कहा है कि वह गुरुवार को अपने वेतन भुगतान वेतन के। संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध करने गइ थी इसी दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने उनकी बातों को सुने बिना उनके साथ दुर्व्यवहार कर कार्यालय से बाहर कर दिया शिक्षिका सिमू कुमारी ने बताया कि डीआईओ के इस व्यवहार से हम काफी आहत मे हैं।
इस घटना के बारे  जिला प्राथमिक  शिक्षक संघ और बिहार स्टेट उर्दू  टीचर्स एसोसिएशन सहित कई और शिक्षक संगठनों ने कड़ी  शब्दों में निंदा की है
इधर डीआईओ ने कहा है कि शिक्षिका की ओर से उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है वेतन संबंधी समस्या को विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

1 comment:

  1. सुशासन के राज्य में कुशासन

    ReplyDelete

سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان

  سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان   10جنوری کو منائی جائےگی...