Saturday 12 September 2020

DPEP नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर बकाया वेतन से संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से हुई वार्ता,प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महासचिव नर्वोदय ठाकुर!

 
DPEP नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर बकाया वेतन से संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से हुई वार्ता,प्राथमिक शिक्षक संघ जिला महासचिव नर्वोदय ठाकुर!



 न्यूज़ डेस्क बेतिया पश्चिम चंपारण ,आज दिनांक 12 सितंबर 2020 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव   

नर्वोदय ठाकुर के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पश्चिम चंपारण बेतिया से शिक्षक शिक्षकों का एक मंडली मिला, जिसने डीपीई पी


और न्यू प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर बकाया वेतन से संबंधित डीपीओ स्थापना को परिस्थिति से अवगत कराया गया तथा उन्हें बताया गया कि डीपीईपी का बकाया वेतन वर्षों से लंबित चला आ रहा है जब के डीपीईपी का वेतन अन्य कई जिलों में किया जा चुका है,और भुगतान का आदेश परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के द्वारा कोर्ट के आदेश को भी प्रस्तूत किया गया जिसके जवाब में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कपिल देव तिवारी ने कहा की इस आदेश के बारे में हमें पता भी है और हम भलीभांति इसको समझ रहे हैं आप लोग धीरज रखें हम इसकी अपने स्तर से जांच कर आगे की कार्रवाई को करेंगे और किस की स्थिति जानने के बाद फौरन डिमांड भेजा जाएगा,और डिमांड पूर्ण होने के पश्चातअन्तर  बकाया वेतन का भुगतान यथाशीघ्र कर दिया जाएगा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह भी बताया कि राज्य अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के द्वारा किसी भी तरीके के एरियर को भुगतान करने पर रोक लगा दिया गया है,  इसलिए अभी किसी भी तरीके का अंतर बकाया वेतन का भुगतान संभव नहीं है जिसे बाद शिक्षक संगठनों ने दबाव बनाते हुए कहा कि और  जिलो में कैसे वेतन भुगतान हो गया  तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है पूर्ण रूप से किसी भी जिले में नहीं हुआ है और कहीं-हो गया हो तो रोक लगने से पहले हुआ है राज्य अपर मुख्य सचिव के आदेश होते हैं जैसे ही डिमांड प्राप्त होगा अंतर बकाया वेतन यथाशीघ्र शिक्षकों के खाते में चला जाएगा उसके बाद शिक्षकों ने बैंक के ऊपर आरोप लगाया कि जिला से वेतन रिलीज होने के बावजूद बैंक में 10 से 15 दिन का वक्त लगता है जिसमें बैंक कर्मी द्वारा लापरवाही बरती जाती है इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है तो आप हमें लिखित में अवगत कराया है उसके संबंधित हम कार्रवाई अवश्य करेंगे तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह भी बताया की शिक्षकों के ईपीएफ खाता खोलने के लिए काफी प्रेशर है इसलिए फिलहाल अभी युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है चल रहा है अभी तक लगभग जिला में 618 ईपीएफ के खाते खोले जा चुके हैं बाकी खाता खोलने के कार्य भी प्रारंभ है 

प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से नरम जिला महासचिव नर्बोदय ठाकुर बिहार स्टेट उर्दू टीचर एसोसिएशन के तरफ से जिला अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम मनोज यादव एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे और शिक्षकों ने कहा कि अगर यथाशीघ्र अंतर बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता है तो इसके लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग का होगा

2 comments:

سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان

  سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان   10جنوری کو منائی جائےگی...