Sunday 13 September 2020

केंद्रीय पूर्व मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन सांस लेने में थी तकलीफ कुछ दिन पहले आरजेडी से दिया था इस्तीफा!

केंद्रीय पूर्व मंत्री श्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन सांस लेने में थी तकलीफ कुछ दिन पहले आरजेडी से दिया था इस्तीफा!

केंद्रीय पूर्व मंत्री एवं बिहार के दिग्गज नेता डॉक्टर रघुवर प्रसाद सिंह का निधन ज्ञात हो कि रघुवर प्रसाद सिंह आरजेडी का एक कद्दावर नेता थे जोकि लगभग 32 वर्षों से सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले सच्चे सिपाही थे जो कि कुछ दिनों से लालू यादव के पुत्र के दिए गए बयान बाजी से काफी नाराज थे जो दो-तीन दिन पहले पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसको लेकर के लालू यादव ने कहा था कि आप ठीक हो जाइए आप कहीं नहीं जा रहे हैं उसके बाद रघुवंश रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को संवेगात्मक पत्र भी लिखा था आज उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस लिया जो कि आरजेडी के लिए एक बहुत बड़ा अपूर्ण क्षति है और उनके कारनामों को राते भारत कभी भुलाया नहीं जा सकता है

रघुवर प्रसाद सिंह जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे नेता ने दिल्ली स्थित AIIMS में अंतिम सांसें ली. बिहार की राजनीति में रघुवंश बाबू के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को कुछ दिन पहले ही दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था.


सांस लेने में थी तकलीफ

पिछले कई दिनों से रघुवंश सिंह की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी. बताया जा रहा था कि उनको सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. दिल्ली के एम्स में इलाजरत रघुवंश बाबू की निगरानी 4 डॉक्टर, ICU में कर रहे थे.

रविवार सुबह रघुवंश बाबू के परिवारवालों ने बताया था कि वो अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मालूम हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज 4 अगस्त से ही दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था और वो पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे.

आरजेडी से दिया था इस्तीफामालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले की आरजेडी से इस्तीफा था. दिल्ली एम्स में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफाएक सामान्य पन्ने पर लिखकर भेजा था. इसमें उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित करते हुए लिखा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे-पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें

2 comments:

سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان

  سالار اردو جناب غلام سرور کی یوم ولادت بہار اسٹیٹ اردو ٹیچر س ایسوسی ایشن کیطرف سے تقریب یوم اردو منانا کا اعلان   10جنوری کو منائی جائےگی...